आज नवान्न में सीएम की अहम बैठक

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज सीएम ममता बनर्जी की नवान्न में एक अहम बैठक होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक सीएम यह बैठक विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ करेंगी। बैठक को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है, सूत्र बताते हैं कि इस प्रशासनिक बैठक का उद्देश्य ग्रिवांस सेल में दर्ज की गयीं समस्याओं का तेजी से समाधान करना है। लोगों की समस्याओं के समाधान से लेकर विभिन्न विभागों से संबंधित चल रही योजनाओं को लेकर चर्चा हो सकती है। कितने लोग शिकायत कर रहे हैं? उनमें से कितने का हल हुआ है? इस पर समीक्षा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 15 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया है। दुआरे सरकार के दौरान तरह-तरह की शिकायतें सरकार के पास आयीं थीं, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अधिकारियों से पूछेंगी कि उनमें से कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ।

शेयर करें

मुख्य समाचार

जितेंद्र तिवारी को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

अपहरण का आरोप : राज्य सरकार से मांगा दो सप्ताह के अंदर जवाब सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आगे पढ़ें »

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

ऊपर