आज उत्तर बंगाल में भाजपा विधायकों व सांसदों की अहम बैठक

उत्तर बंगाल के विकास समेत उठ सकता है दलबदल का मुद्दा भी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक तरफ जहां भाजपा विधायकों का दलबदल शुरू हाे गया है, वहीं दूसरी ओर, आज यानी बुधवार को उत्तर बंगाल में भाजपा विधायकों व सांसदों की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में उत्तर बंगाल के सभी भाजपा सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे। आज ये बैठक उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में होगी। इस बारे में भाजपा विधायक डॉ. शंकर घोष ने सन्मार्ग को बताया कि बैठक में मुख्य तौर पर उत्तर बंगाल के विकास व भावी रणनीति पर चर्चा होगी। ये पूछे जाने पर कि दलबदल का मुद्दा भी उठ सकता है कि नहीं, इस पर शंकर घोष ने कहा कि ये बैठक का एजेंडा पहले भी नहीं था और अब भी नहीं है। हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो पिछले दो दिनों में जिस तरह दो भाजपा विधायक तृणमूल में चले गये, ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में निश्चित तौर पर ये मुद्दा उठ सकता है। प्रदेश भाजपा के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं बंग भंग के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चर्चा की कोई तय सीमा नहीं है, किसी भी मुद्दे पर हो सकती है, लेकिन मूलतः उत्तर बंगाल के​ विकास, राज्य सरकार का कार्य, मौजूदा राज्य सरकार की भूमिका आदि पर ही चर्चा होगी। उत्तर बंगाल के विधायकों की आगामी विकासमूलक परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Watch Video : दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी खाते ही महिला को लगा 440 volt का झटका!

नई दिल्ली : कैंडी खाना किसे नहीं पसंद। इसका खट्टा-मीठा स्वाद अक्सर मुंह में पानी ला देता है। हो सकता है बचपन में आपने भी आगे पढ़ें »

ऊपर