
कोलकाता : कालीघाट थानातंर्गत शशिशेखर बोस लेन में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त विदेशी नागरिकों को टेक सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करते थे। आरोप है अभियुक्तों ने कुछ सप्ताह पहले ही इलाके में कॉल सेंटर खोला था। उ के कार्यालय से मोबाइल, कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।