
विधाननगर : विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को टेक्नो सिटी थाना इलाके के ईको स्पेस के कॉल सेंटर में विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने छापेमारी की। यहां से बैठकर भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएसए समेत विदेशों में टेक सपोर्ट, वेबसाइट बिक्री और लोन के लिए मोबाइल ऐप के नाम पर अभियुक्त लोगों से ठगी करते थे। इस मामले में पुलिस ने 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही कई आर्टिकल्स व दस्तावेज भी बरामद किये हैं।