
हावड़ाः हावड़ा सिटी पुलिस ने डोमजूर थानांतर्गत वेबल आईटी पार्क में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर में छापामारी कर 13 महिलाएं सहित 57 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहां से 46 कंप्यूटर जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार यह लोग ई कॉमर्स कंपनी का कर्मचारी बनकर अमरीका के नागरिकों को चूना लगाते थे। इस गिरोह के सरगना सोमनाथ दुबे है।