सड़क पर कचरा फेंका तो चुकाना होगा 1 लाख तक का जुर्माना

सड़क पर जहां-तहां कचरा न फेंकने का जारी किया गया फरमान
पालिकाओं को रखनी होगी नजर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नियम नया नहीं पुराना ही है मगर प्रशासन की तरफ से इस पर सख्ती नहीं बरती गयी थी। इधर डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार सफाई पर सख्त होने जा रही है। राज्य के शहरी विकास व नगर निगम विभाग की तरफ से राज्यभर की पालिकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे सफाई को लेकर अब सख्ती बरतें। इसके तहत अगर कोई सड़क पर जहां-तहां कचरा फेंकता है तो इस पर मोटा जुर्माना लगाया जाएगा।
सड़क पर कचरा फेंकने की जुर्माना राशि 1 लाख तक
शहरी विकास व नगर निगम मामलों के अधिकारी ने बताया कि नॉडल एजेंसी स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (सूडा) की तरफ से समस्त पालिकाओं को नोटिस दी जा रही है कि वे अपने इलाके में सफाई का विशेष ध्यान रखें। पालिकाओं को यह अधिकार है कि अगर कोई सड़क पर गंदगी फेंकता है तो उस पर तुरंत जुर्माना लगाया जाएगा जिसकी राशि एक लाख रुपये तक की होगी।
डेंगू-मलेरिया की वजह से उठाया गया कदम
जुर्माने को लेकर यह सख्ती डेंगू व मलेरिया की वजह से जारी की गयी है। हालांकि जुर्माना का नियम पहले से ही है लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से कोशिश की जाती रही है कि लोग बिना जुर्माने के ही सफाई को लेकर सजग रहें।
घर या पब्लिक प्लेस में पानी जमा किया तो भी लगेगा जुर्माना
सूत्रों की माने तो डेंगू का लार्वा पनपने में जमा पानी बड़ा कारक होता है। इसलिए अगर कोई अपने घर या पब्लिक प्लेस में पानी जमा करते पाया जाता है तो उस पर भी कुछ जुर्माना लगेगा। कुल मिलाकर सरकार अब जुर्माना लगाकर लोगों को सफाई पर ध्यान देने के लिए सजग कर रही है।

 

Visited 231 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Likes-Comments के लिए चलती कार के दरवाजे से लटका शख्स, दंग करेगा खौफनाक स्टंट का Video

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट की चाह में लोग आए रोज ही कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो चर्चाओं का आगे पढ़ें »

ऊपर