
जामुड़िया / पानागढ़ : ऋण के रुपये नही देने पर पानागढ़ बाजार के एक व्यवसाई संतोष दे को चार युवकों ने कार में अपहरण कर लिया था। जानकारी के मुताबिक चारों युवाओं में एक आरोपी लाडला अंसारी ने संतोष दे से 3.87 लाख रुपये उधार दिया था। बार बार फोन करने पर भी संतोष दे कोई जबाव नहीं देता था उसके बाद इन सभी ने उसे अपहरण कर रेलपार लाने की योजना बनायी।