एसएससी मामले में कुंतल अगर दरिया था तो पार्थ थे समंदर

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी की टीम को कुंतल और पार्थ के बीच रुपयों के लेनदेन का पता चला है। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार पार्थ चटर्जी तक कुंतल ने डायरेक्टर रुपये पहुंचाये हैं। ईडी की पूछताछ में तृणमूल के युवा नेता कुंतल विस्फोटक दावा किया कि उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री के सचिव के माध्यम से पार्थ चटर्जी को 15 करोड़ रुपये भेजे थे। सूत्रों की माने तो कुंतल घोष शुरू में ईडी अधिकारियों की जांच में असहयोग कर रहे थे लेकिन लंबी पूछताछ के बाद वह टूट गये। जांचकर्ताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम बताया, जो शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में जेल गए हैं। कुंतल घोष ने पहले भी मीडिया के समक्ष यह दावा किया कि यह भ्रष्टाचार का मामला “आसमान जितनी बड़ी साजिश” है। भ्रष्टाचार का जाल दूर-दूर तक फैला हुआ है। इधर तापस मंडल ने भी ईडी को बताया था कि 325 से अधिक परीक्षार्थियों से 19 करोड़ रुपये की वसूली की गयी थी। इसके अलावा 10 करोड़ से अधिक की वसूली और अधिक छात्रों को गैरकानूनी तरीके से नियुक्त करने के नाम पर की थी।
कुंतल ने लिया गोपाल दलपती का नाम
कुंतल घोष ने शुक्रवार को एक और महत्वपूर्ण दावा किया है। शुक्रवार को कुंतल को बिधाननगर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिए लाया गया था। इस दौरान कुंतल ने मीडिया कर्मियों को देखकर कहा कि गोपाल और तापस ने मुझसे जबरदस्ती करोड़ों रुपये लिए हैं। वह तापस का बेहद खास है और उसी ने सबसे रुपये की वसूली की है। उसने कहा है कि गोपाल दलपती राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड है। ईडी के समक्ष उसने दावा किया है कि तापस मंडल और गोपाल दलपती ने मिलकर उससे करोड़ों रुपये की वसूली की है। हालांकि शांतनु के बारे में कुंतल ने कहा कि उन्हें उसके बारे में कुछ भी नहीं पता। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले कुंतल के न्यूटाउन के दो फ्लैट में छापेमारी के बाद ईडी ने कुंतल को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही शांतनु के आवास पर भी छापामारी हुई थी जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Election 2024: TMC ने गवर्नर CV आनंद बोस के खिलाफ की EC से शिकायत

कोलकाता: राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस के खिलाफ TMC ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। गुरुवार (18 अप्रैल) को TMC ने गवर्नर पर आगे पढ़ें »

VIDEO : ट्रक ने बाइक को घसीटा, लटका रहा युवक, निकल रही थी …

नई‌ दिल्ली : हैदराबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति तेज रफ्तार चलते हुए ट्रक आगे पढ़ें »

ऊपर