‘ममता बनर्जी को मैं ही बनाऊंगा पूर्व मुख्यमंत्री’

तमलुक: राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी प्रदेश की टीएमसी सरकार के खिलाफ खूब गरजे और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक दिन वह पूर्व मुख्यमंत्री बना कर ही दम लेंगे। तमलुक में स्थित कृषि कोआपरेटिव बैंक में दुर्नीति का आरोप लगाकर भाजपा की ओर से शुक्रवार को जोरदार आवाज बुलंद किया गया। इस दौरान भाजपा ने कोऑपरेटिव बैंक के सामने सभा कर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सभा में मुख्य वक्ता के रूप में राज्य विधानसभा में विरोधी दल नेता और नंदीग्राम के विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने भाषण दिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने राज्य की टीएमसी सरकार को भिखारी सरकार बताया और कहा कि आज प्रदेश सरकार के पास आईसीडीएस कर्मियों को वेतन देने के लिए भी पैसा नहीं बचा है। राज्य पर 23 हजार करोड़ का ऋण चढ़ गया है। राज्य की सरकार कोआपरेटिव बैंकों में भी दुर्नीति कर रही है। तमलुक में स्थित कृषि कोआपरेटिव बैंक में लोन समेत कई विषयों को लेकर दुर्नीति का आरोप लगाकर भाजपा की ओर से इस दिन इलाके में जुलूस भी निकाला गया था। जुलूस के बाद आयोजित इस सभा में बोलते हुए शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की नकल कर प्रदेश की टीएमसी सरकार इसे अपने नाम से चला रही है। राज्य में आवास, राशन, मनरेगा आदि योजनाओं में भारी दुर्नीति की जा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ईडी आ रही है, भाग जाओ, अयन को भेजा गया था मैसेज, ईडी का खुलासा

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : ईडी की टीम कभी भी तुम तक पहुंच सकती है, भाग जाओ, यह मैसेज शांतनु बनर्जी के करीबी अयन शील को दिया आगे पढ़ें »

आखिरकार अनुब्रत पहुंचे तिहाड़

बेटी को जल्द एक और नाटिस भेजेगी ईडी सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम के हेवीवेट टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल आखिरकार तिहाड़ जेल पहुंच आगे पढ़ें »

ऊपर