‘मुझे नहीं लगता नौशाद को इतने लंबे समय तक जेल में रखने का कोई कारण’

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधायक नौसाद सिद्दीकी फिलहाल जेल में हैं। विमान बनर्जी का व्यक्तिगत मत है कि नौशाद सिद्दीकी ने ऐसा क्या किया है कि उन्हें इतने दिनों तक जेल में रखा गया है ? यह सवाल स्पीकर विमान बनर्जी ने नहीं बल्कि वकील के तौर पर उन्होंने उठाया है। बुधवार को विमान बनर्जी ने विधायक नौशाद सिद्दीकी को इतने लंबे समय तक जेल में रखने पर खुलकर बात की। बुधवार को नौशाद को जेल हिरासत में होने को लेकर उनसे पूछा गया। हालांकि, जवाब देते हुए विमान ने कहा, उनकी राय एक वकील के तौर पर है, विधायक या विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नहीं। उन्होंने कहा कि उनके वकीलों को इस संबंध में तर्कसंगत तरीके से काम करना चाहिए था। मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि उन्हें इतने लंबे समय तक जेल में रखने का कोई कारण है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

दिल्ली हाई कोर्ट में अनुब्रत की जमानत पर सुनवायी टली

तिहाड़ का सात नंबर सेल ही तब तक बना रहेगा डेरा सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका पर आगे पढ़ें »

बैरकपुर में ऑटो ड्राइवर को घर में घुसकर पीटने का आरोप

पुलिस ने किया दो अभियुक्तों को गिरफ्तार बैरकपुर : बैरकपुर अंचल के मोहनपुर थाना अंतर्गत देवपुकुर तेलिनीपाड़ा निवासी ऑटो ड्राइवर तापस बेरा के घर में घुसकर आगे पढ़ें »

ऊपर