
क्या व्यवसायी के घर में पैसे नहीं रहेंगे ?
करोड़ों कैश बरामदगी पर विधायक ने कहा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि मैं एक व्यवसायी हूं और व्यवसाय के लिए घर पर नकद नहीं रहेगा क्या ? उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार में विधायक हूं, मैं क्रिमिनल तो नहीं हूं। इस तरह से वे आ गये, टाइम भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास कई फैक्ट्रियां हैं। तेल, चावल से लेकर बीड़ी के कारखाने हैं। तेल और चावल मिलों के लिए उन्हें नकद में अनाज खरीदना पड़ता है। इसके अलावा, बीड़ी कारखाने के श्रमिकों को हर सप्ताह के अंत में मजदूरी का भुगतान करना पड़ता है। इतना ही नहीं बीड़ी मसालों के मामले में कभी-कभी पैसा नकद देना पड़ता है। पूर्व मंत्री ने दावा किया कि वह पैसा अलग-अलग जगहों पर रखा हुआ था। इस प्रकार यदि हर मामला कानून के नाम पर बांध दिया जाये तो ऐसे में व्यवसाय बंद करना पड़ेगा। देखते हैं अदालत में क्या होता है !