
बनगांव : बहूभात की रात नववधू को पति की प्रेमिका ने ही लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि अभियुक्त युवती ने नवविवाहिता के स्तन नोंच डाले जिससे उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। यह घटना बुधवार की रात बनगांव के गायघाटा थाना अंतर्गत कुलझुटी इलाके में घटी। गायघाटा थाने की पुलिस ने अभियुक्त चंदना सरकार को गिरफ्तार कर लिया है। पहले से ही विवाहिता चंदना का कहना है कि कुलझुटी निवासी वरुण मंडल के साथ उसका संपर्क था। उसने वरुण को शादी करने से मना किया था मगर वह नहीं माना और शादी कर ली। यही कारण है कि चंदना ने ऐसा किया। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।