
हावड़ा : हावड़ा के एन. एच. 6 पर लॉरी के धक्के से एक साइकिल सवार की मौत हाे गयी। यह घटना रविवार की सुबह करीब 8.45 बजे डाेमजूड़ के पाकुड़िया ब्रिज के निकट एन. एच. 6 के सर्विस रोड की है। मृतक का नाम गौतम मल्लिक है। वह कोना के एकसाड़ा का रहनेवाला था। पुलिस के अनुसार गौतम जब साइकिल से अपने काम पर जा रहा था, तभी लॉरी अनियंत्रित हो गयी और उसे धक्का मार दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लॉरी को जब्त कर लिया व ड्राइवर को घेर लिया। हालांकि पुलिस के आने से पहले ड्राइवर फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने स्थानीय एक शराब की गुमटी में तोड़फोड़ भी की। लोगों का आरोप है कि यहां पर लोग अड्डाबाजी करते हैं।