
हावड़ाः हावड़ा का पहला फूल मार्केट तय समय के अंदर बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को यानी नेताजी जयंती के अवसर पर हावड़ा में इस मार्केट को खोल दिया गया। हालांकि पिछले साल दुर्गापूजा में इस मार्केट का वर्चुअल उद्घाटन शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने किया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से मार्केट को खोल पाना संभव नहीं हो सका। आज सुबह हावड़ा फ्लावर मार्केट का उद्घाटन डॉ. सुजॉय चक्रवर्ती (प्रशासनिक एचएमसी बोर्ड के अध्यक्ष) और मनजीत रैफल (पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 10 और बरो 2 के अध्यक्ष और प्रशासनिक एचएमसी बोर्ड के सदस्य) की उपस्थिति में किया गया।