हावड़ा को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता था मगर वाम ने कर दिया नष्ट : ममता

हावड़ा : हावड़ा में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हावड़ा जिला शरतचंद्र चटर्जी का जिला है। हावड़ा को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता था। यह कला की पवित्र भूमि है। वाम युग में सब कुछ नष्ट हो गया है। हावड़ा के लोगों को राज्य सरकार की ओर से कई परियोजनाओं का लाभ दिया गया है। यहां तक कि राज्य की सेक्रेटेरियल बिल्डिंग भी हावड़ा में तैयार की गयी है। पहला हिन्दी विश्वविद्यालय, कई पॉलिटे​क्निक कॉलेज का निर्माण एवं मेडिकल कॉलेज बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 523 करोड़ की लागत से हावड़ा में 59 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। इससे हावड़ा के साढ़े 6 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इसमें से इस दिन 1.66 लाख ​लोगों को परिसेवा मिल गयी है।
एक नजर में परियोजना
* 66 एकड़ की जमीन पर फुटपॉथ तैयार हो रहे हैं
* 119 प्लॉट को आवंटित किया गया है, लोकल लोगों रोजगार के लिये
* कई को एलॉटमेंट लेटर दिये गये
* बानतल्ला में 400 टेनरी हैं जिनमें से 1 साल में 200 तैयार हो गये हैं
* 92 लोगों को जमीन का पट्टा पर दिया गया है
* चमड़ा उद्योग में 50 इकाइयां हैं, 50 और निर्माणाधीन हैं। इसमें 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा
* अकेले बानतल्ला में ही 3 लाख लोगों को रोजगार मिला है। राज्य सरकार ने यहां 600 करोड़ खर्च किए

शेयर करें

मुख्य समाचार

अपने ससुर के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा देने पहुंची छात्रा, रेल लाइन पर मिला शव

हुगली: छात्रा अपने ससुर के साथ एचएस की परीक्षा देने स्कूल गई थी। बाद में उसका शव रेलवे लाइन से मिला था। मृतका का नाम आगे पढ़ें »

संसद सदस्यता जाने पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, कहा…

नई दिल्ली : लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी। इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने आगे पढ़ें »

ऊपर