हावड़ाः भाभी ने देवर की 4 दिन की बेटी को फेंका टैंक में, हुई गिरफ्तार

हावड़ा के टिकियापाड़ा की घटना
हावड़ा : हावड़ा में 4​ दिन के नवजात का शव घर के पास मौजूद टैंक से मिला। इसके बाद इलाके में आंतक फैल गया। घटना टिकियापाड़ा इलाके की है। पुलिस के अनुसार नवजात अपनी मां की गोद से एक दिन पहले ही गायब हो गयी थी। दूसरे दिन टैंक से मृत अवस्था में पायी गयी। इस घटना में पुलिस ने बच्ची की ताई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत सोमवार को समा परवीन नामक एक महिला ने हावड़ा अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। गत बुधवार को वह अस्पताल से छूटकर वापस आयी। शुक्रवार की सुबह समा अपनी बेटी के साथ सो रही थी, तभी वह अचानक लापता हो गयी। उसके अभिभावक ने हर जगह बच्ची की तलाश की, जब वह नहीं मिली तो हावड़ा थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज की गयी। बच्चा चोरी का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। अंत में एक दिन बाद यानी शनिवार को बच्ची घर के पास बने पानी के टैंक से उसका शव बरामद किया गया। इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की गयी तो देखा गया कि इसमें कोई बच्चा चोर गिरोह नहीं बल्कि परिवार का सदस्य ही शामिल था। तभी पुलिस ने बच्ची की ताई से पूछताछ शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अभियुक्त ताई के पति की मौत हो गयी थी। इसके बाद उसके देवर से ही उसका सम्पर्क था। वहीं बच्ची के पैदा होने से वह रोष में थी। तभी उसने इस घटना को अंजाम दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर