
हावड़ा : बदमाशों के हमले के द्वारा देवर की हत्या कर दी गयी। उस सूचना को मिलते ही भाभी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। यह घटना हावड़ा के आमता सोमेश्वर इलाके में हुई। पुलिस ने युवक की मौत की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में दो युवकों की तलाश की जा रही है। मृतक का नाम असित मांझी (42) है। उसकी भाभी का नाम लक्ष्मी मांझी (47) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार…
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए कल का सन्मार्ग