
हावड़ाः संकराइल तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नाम पर संकराइल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि 14 नवंबर को शुभेंदु अधिकारी को व्हाट्सएप पर संकराइल की एक कॉलेज छात्रा ने एक मेसेज व्हाटसएप किया था लेकिन जो जवाब सुभेंदु अधिकारी ने उसको दिया वह छात्रा को अश्लील और भद्दी लगी। छात्रा का मानना है कि शुभेंदु ने जो टिप्पणी की है, वह आम तौर पर अश्लील है, जिसके मद्देनजर तृणमूल नेतृत्व ने आज संकराइल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। इस दौरान मौजूद थी सांकराइल विधायक प्रिया पाल, हावड़ा जिला युवा अध्यक्ष कैलास मिश्रा, संकराइल ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष नसीमा काजी और अन्य तृणमूल नेता ।