
हावड़ा: हावड़ा के जगतबल्लवपुर थाना अंतर्गत इलाक़े में एक व्यवसाई पर धारदार हथियार से हमला कर उसके घर से क़रीब 10 लाख रुपये की डकैती का आरोप है। व्यवसायी सुजीत जाना का आरोप है कि गत गुरुवार की देर रात अचानक कुछ लोग उसके घर में घुस आए और उन पर हमला करने लगें। उनसे कहा कि उनके ख़िलाफ़ सुपारी दी गई है और घर पर मौजूद लाखो रुपये नगद उसे उठाकर ले गए। उनका ये आरोप है कि उसके छोटे बच्चे पर भी हथियार तान दिया गया था। इस घटना की शिकायत थाने में की गई है पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।