
हावड़ा : बुधवार की सुबह डोमजुड़ विधानसभा क्षेत्र के सलप, बांकड़ा, दासी इलाके में विधायक के नाम पर बैनर लगाए गए हैं जिसमें लिखा गया है गली-गली में शोर है कल्याण घोष चोर है। कल्याण के विरोध में लगाए गए इस पोस्टर में नीचे लिखा हुआ है तृणमूल कांग्रेस कर्मीवृन्द। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। डोमजुड़ केंद्र के अध्यक्ष तापस मायती ने कहा कि यह भाजपा द्वारा किया गया कार्य हैं। इसमें तृणमूल का कोई संयोग नहीं है तो वहीं भाजपा की ओर से उमेश राय ने कहा कि यह तृणमूल का आपसी द्वंद ही सामने निकलकर आ रहा है।