
जगाछा थाना के ओसी पर ईंट फेंकने का आरोप
हावड़ा : भाजपा के नवान्न अभियान के दौरान अशांति फैलाने के आरोप में हावड़ा सिटी पुलिस ने 18 भाजपाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है। सभी को बुधवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया। आरोप है कि नवान्न अभियान के दौरान भाजपाइयों ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों पर हमला किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। इनमें जगाछा थाना के ओसी सतीनाथ चटराज भी शामिल हैं। आरोप है कि सांतरागाछी में भाजपा के नवान्न अभियान के दौरान उन पर ईट फेंके गए जिस कारण वे घायल हो गये।