
कोलकाता : शहर में एडिनो की दहशत के बीच राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक ने बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल का दौरा किया और अस्पताल परिसर का जायजा लिया। राज्य के विभिन्न जिलों से कई बीमार बच्चों को बीसी राय अस्पताल रेफर किया गया है। ऐसे में निजी तौर पर रेफर करना हो तो अस्पताल के अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात करनी होगी। मृतकों में से कई को-मोर्बिडिटी वाले थे। कई मामलों में हृदय रोग भी प्रतीत होता है। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आश्वस्त हैं। इसी बीच मंगलवार रात बीसी राय अस्पताल में सोहन पाल नाम के 2 साल 4 माह के बच्चे की मौत हो गई। उसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शरीर में एडिनोवायरस संक्रमण पाया गया था। लगातार छह दिन के इलाज के बाद भी बच्चे को सांस की समस्या से निजात नहीं मिली। डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। अस्पताल के अधिकारियों ने बच्चे के मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा कि मौत का कारण एडिनोवायरस के कारण होने वाले निमोनिया के कारण तीव्र श्वसन संकट था।