स्कूल शिक्षा के बाहर कितने बच्चे ? ऐप से जान सकेगा शिक्षा विभाग

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्कूल शिक्षा के बाहर कितने बच्चे हैं, यह जानने की पहल शिक्षा विभाग ने की है। हाल में इस विषय पर एक निर्देशिका भी जारी की गयी है। इस निर्देशिका में स्पष्ट कहा गया है कि 0-18 वर्ष तक कितने बच्चे स्कूल शिक्षा के बाहर हैं, यह जानना होगा। शिक्षा विभाग ने इस कार्य की जिम्मेदारी पश्चिम बंग समग्र शिक्षा ​मिशन परियोजना के अधीन आने वाले अधिकारियों को दी है। राज्य में शिक्षा के प्रसार के लक्ष्य से ही ये तथ्य जानने हेतु एक ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप के द्वारा ही सभी तथ्य जाने जा सकेंगे। 0-18 उम्र के बच्चों को इस ऐप के माध्यम से रजिस्टर करना होगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस तथ्य को राज्य सरकार किस कार्य में इस्तेमाल करेगी। किन अधिकारियों को इस कार्य में इस्तेमाल किया जायेगा, यह निर्देश समग्र शिक्षा मिशन के अधिकारियों को दे दिया गया है। समग्र शिक्षा मिशन के अंतर्गत पैरा टीचरों, सहयोगी शिक्षकों व सरकार अनुमोदित स्कूलों के शिक्षकों को यह काम करना होगा। राज्य के अन्य जिलों के साथ कोलकाता में भी स्कूल शिक्षा के बाहर कितने बच्चे हैं, इस बारे में भी निर्देशिका में विशेष तौर पर कहा गया है। हालांकि शिक्षक संगठन बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वपन मण्डल ने कहा, ‘पहले नियम था कि यह कार्य केवल पैरा टीचर करेंगे। इसके साथ ही समग्र शिक्षा मिशन के साथ रहने वाले शिक्षा बंधुओं को भी उनका सहयोग करना होगा। हालांकि इस बार के निर्देश में कहा गया है कि साधारण शिक्षकों को भी पाड़ा-पाड़ा में जाकर स्कूल शिक्षा के बाहर रहने वाले बच्चों को चिह्नित करना होगा। शिक्षक इस कार्य में शामिल नहीं हैं, उन्हें इस कार्य में भेजने से पढ़ाई पर असर पड़ेगा।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

अमरोहा में PM मोदी के निशाने पर विपक्ष, मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में आज प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम ने मोहम्मद शमी का नाम लिया और उनकी आगे पढ़ें »

Loksabha Elections 2024 : अमित शाह ने गांधीनगर से नामांकन किया दाखिल, कहा …

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की पारंपरिक गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया है।गांधीनगर की सीट पर तीसरे आगे पढ़ें »

ऊपर