
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत हाटथुबा इलाके में गुरुवार की सुबह घरेलू गैस सिलेंडर के लीक होने से विस्फोट के साथ घर में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घर से एक महिला व बच्चे को वहां से निकालकर उनकी जान बचायी। साथ ही खबर हाबरा थाने की पुलिस व दमकल को दी गयी। दमकल के 1 इंजन के साथ कर्मियों ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया है कि खाना गर्म करने के दौरान ही यह घटना घटी।