
हेल्थ कमिशन ने निर्धारित किया रेट
करीब 150 अस्पताल नए रेट को मानने को तैयार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः कोरोना वायरस महामारी के बीच हेल्थ कमिशन को अलग-अलग टेस्ट के अधिक शुल्क लिए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में वेस्ट बंगाल क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट रेग्युलेटरी कमिशन ने पैथोलॉजिकल व रेडियोलॉजी के टेस्ट निर्धारित करने के लिए तीन कमेटियां गठित की थीं। कमेटियों के दिए गए सुझाव को निजी अस्पतालों से भी साझा किया गया था। हालांकि किसी प्रकार का ऑर्डर इस सिलसिले में जारी नहीं हुआ था। शुक्रवार को वेस्ट बंगाल क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट रेग्युलेटरी कमिशन के चेयरमैन जस्टिस असीम कुमार बनर्जी ने ऑर्डर जारी कर दिया। साथ ही मेडिकल टेस्ट के रेट निर्धारित कर दिए गए। उन्होंने कहा कि 150 अस्पताल जो कि वेस्ट बंगाल क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट रेग्युलेटरी कमिशन के अंतर्गत हैं, नए रेट को मानने को तैयार भी हैं। हालांकि यह रेट सभी को मानना होगा।
रेडियोलॉजिकल शुल्क
जांच-रेट
-चेस्ट एक्सरे पीए व्यू-सिंगल एक्सपोजर-400
-यूएसजी टेस्ट बेड साइड (वैकल्पिक)-2200
-एचआरसीटी (इंसपिरेटरी व एक्सपीरेटरी दोनों)-16 स्लाइस सीटी स्कैन-3800/64
स्लाइस सीटी स्कैन-4500/128 स्लाइस सीटी स्कैन-5200
-अतिरिक्त कांट्रैस्ट स्टडी थोरैक्स अतिरिक्त शुल्क (कांट्रैस्ट मीडिया व फिल्म) -1500
-सीटी पल्मोनरी एंजीयोग्राफी (कांट्रैस्ट व अन्य कंज्युमेबल)- 64
स्लाइस सीटी स्कैन-10000/128 स्लाइस व अधिक सीटी स्कैन -11000पैथोलॉजिकल शुल्क
-जांच-रेट
-प्रोक्लीनकीटोनिन-4000
-आईएल-6-3500
-डी-डाईमर-2300
-फेरिटीन-1600
-सीआरपी-1000
-सोडियम-450
-पोटैशियम-450
-क्लोराइड-450
-इलेक्ट्रोलाइट्स-1200
-एचसीओ-3-500
-पीटी-500
-एपीटीटी-600
-सीके एमबी-1350
-कंप्लीट हेमोग्राम-450
-ब्लड गैस-1800