
बांकुड़ा : नववर्ष का पहला दिन विष्णुपुर के लिए भयावह सड़क दुर्घटना का साक्षी बना। पहिया पंचर हो जाने के कारण धान लदे ट्रक के पलटने से उस पर सवार लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्परतापूर्वक विष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के नाम बूड़ो मालिक, सुरजीत मांडी, गफूर मिर्जा और रटे मालिक है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।