
मालबाजारः शादी समारोह से लौटते वक्त मालबाजार में दर्दनाक हादसा हुआ। दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर रूंगडुंग नदी में जा गिरी। कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गये हैं। कार में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुये थे। हादसा कलिम्पोंग जिले के मोंगपोंग पुलिस चौकी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रूंगडुंग पुल पर हुआ।