
दक्षिण 24 परगना : बजबज स्टेशन परिसर में सोमवार को तड़के अचानक आग लग गई। इस आग लगी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि स्टेशन परिसर में लगे पंखे और माइक क्षतिग्रस्त हो गये। लोगों ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों को दी। इसके बाद दमकल विभाग के दो इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और घंटों देर की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्टेशन से सटी कई अवैध दुकानों में रखे गैस सिलिंडर में विस्फोट से आग लग गई। दूसरी ओर दमकल विभाग के अधिकारियों की प्राथमिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। इस आग में करीब 5 दुकानें जल कर राख हो गईं। रेलवे पुलिस के अनुसार इस आग लगी में कोई आहत नहीं हुआ है।