
हुगली : स्टेट जीएसटी श्रीरामपुर शाखा के अधिकारियो ने पुरसूड़ा थाना अंतर्गत चिलाड़ांगी इलाके में एक गोदाम में छापा मारा। आधिकारी शुभेंदु बनर्जी ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली है की इस गोदाम में टैक्सेबल समाग्री रखी हुई है, जिसके कागजात सही नहीं है। उसकी जांच ज्वाइंट डायरेक्टर के निर्देश पर किया जा रहा है। गोदाम में पड़े समाग्री मनोरंजन साना का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी जांच अधिकारीगण कर रहे हैं। जांच के बाद स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।