
हुगली : हुगली के त्रिवेणी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए आये थे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदाें में कुछ सामान का दान किया। इस दौरान यहां आये कई श्रद्धालुओं के सामान चोरी हो गये। इनमें से एक कांकीनाड़ा से आए केशरी परिवार है जिनका मोबाइल फोन, घर की चाबी समेत कई समान चोरी हो गए। उनलोगों ने कहा कि उनके पास घर जाने के पैसे तक नहीं हैं।