
हुगलीः चुंचुड़ा के अमरतल्ला लेन पर एक दुकान के सामने खड़ी हीरो मोटरसाइकल में अचानक आग लग गई। घबराकर दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान बंद कर दिए। लोगों को लगा कोई हमला हो सकता है। इस वजह से आग लगी है। एक सरकारी बैंक के नीचे मोटोसाइकिल खड़ी थी। बैंक के कर्मचारियों ने आग की लपटे देखकर अपने फायर फाइटिंग सिस्टम के जरिए उस वाहन की आग को बुझा दिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बाजार में दुर्घटना होते-होते बच गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। मोगरा आदिसप्तग्राम के निवासी इंद्रजीत ने बताया कि वह काम के लिए बैंक में आया था लेकिन मोटरसाइकिल मे आग कैसे लगी उसे कुछ मालूम नहीं है।