
पानीहाटी : पानीहाटी पालिका व स्थानीय विधायक निर्मल घोष की ओर से रविवार को पालिका के लोक संस्कृति भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पानीहाटी अंचल के समस्त स्कूलों के लगभग 500 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विधायक निर्मल घोष ने कहा कि युवा ही हमारे देश के भविष्य हैं और यह काफी अच्छी बात है कि शिक्षा का स्तर बंगाल में काफी ऊंचा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस दिन छात्र छात्राओं के साथ सीधे संपर्क कर हमने उनकी समस्याओं को भी सुना है। अगर कोई भी छात्र आर्थिक कारणों से पढ़ाई करने में समर्थ नहीं है तो हम उसे हर संभव मदद देंगे इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन मलय राय, वाइस चेयरमैन सुभाष चक्रवर्ती, सोमनाथ दे सहित पालिका के समस्त पार्षदों व स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति रही।