
कोलकाता : काशीपुर में भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर मृतक का पोस्टमार्टम कमांड अस्पताल में किया गया। इस बारे में जब राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब गृह मंत्री ने इसे हत्या बता दिया है तो कमांड अस्पताल की क्या मजाल कि अपनी राय दे। कमांड अस्पताल केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है। उस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने पहले ही कहा कि उसकी हत्या हुई है तो अस्पताल पक्ष अपनी व्यक्तिगत राय कैसे दे सकता है। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।