
कोलकाता : कालीघाट स्काईवॉक का काम काफी लंबे समय से चल रहा है। लेकिन केएमसी सूत्रों की माने तो स्काईवॉक के कार्य में काफी धीमी हो गई हैं। स्काईवॉक का मात्र 2.5 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। इसे लेकर कोलकाता नगर निगम में बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई। मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने बताया कि स्काईवॉक का काम धीमी गति से चल रहा है। इसके लिए कार्य करने वाली एजेंसी जिम्मेदार है। पाइलिंग का कार्य मात्र 20 फीसदी ही पूरा किया गया है। इसलिए निगम पूरे कार्य की समीक्षा कर रहा है। समीक्षा के बाद अगर जरूरत पड़ी तो कंपनी (एजेंसी ) का टेंडर रद्द कर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि, दक्षिणेश्वर स्काईवॉक की तरह कालीघाट में स्काईवॉक तैयार होगा। कालीघाट मंदिर में न केवल राज्य से बल्कि देश के कोने कोने से तथा विदेश से भी भक्त मां काली के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मेयर की ओर से इस कार्य पर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।