
कोलकाता : कोलकाता हाईकोर्ट ने गंगासागर मेले की इजाजत दे दी है। बशर्ते राज्य सरकार को कुछ शर्तों के साथ मेले का आयोजन करना होगा। मेले में कोविड के नियमों का पालन किया जा रहा है कि नहीं यह देखने के लिए 3 सदस्यों की कमेटी गठित की गयी है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेले पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया था।