
कोरोना महामारी को बनाया गया थीम
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : पिछले दो सालों से कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को त्रस्त करके रखा है। इस बीच कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है। कोलकाता के यंग बॉयज क्लब ने कोरोना महामारी को थीम बनाया है जहां दुर्गति नाशिनि मां दुर्गा कोरोना विनाशिनी के रूप में कोरोना राक्षस का नाश करती दिखेंगी। यह क्लब इस साल अपने 52वें वर्ष में कदम रख रहा है। प्रतिमा मिदनापुर के कलाकार देव शंकर महेश बना रहे हैं और पंडाल की ऊंचाई 40 फीट है। पूजा के आयोजक राकेश सिंह ने कहा, “महामारी के दौरान हर कोई कोरोना दानव को मिटाने के लिए देवी दुर्गा से प्रार्थना कर रहा है। ऐसे में मां दुर्गा से हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वह हमेशा के लिए कोरोना वायरस को नष्ट कर दें।”
क्लब के युवा अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि महामारी ने हमारे जीवन को बदल दिया है। इस साल, देवी एक नए अवतार में दिखेंगी, जो कि कोरोनवायरस के विजेता के रूप में होगा और वह कोरोना दानव का संहार करेंगी। यह बुराई पर अच्छाई की जीत होगी और कोरोना का वध होगा।”