सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर जिले में कई जगहों पर भारी बवाल

झाड़ग्राम में डीएम आफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे हड़ताल समर्थक 9 लोग गिरफ्तार
झाड़ग्राम : डीए देने समेत अन्य़ मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों के एक धड़े की ओर से शुक्रवार को बुलायी गयी हड़ताल के दौरान पूर्व व पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम जिले में भी कई जगहों पर भारी अशांति और बवाल हुआ। झाड़ग्राम में जिलाधिकारी कार्यालय का गेट बंदकर हड़ताली कर्मचारियों ने जबर्दस्त किया। जिसके बारे में खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने बल का प्रयोग कर सभी आंदोलनकारियों को वहां से हटा दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों के साथ पुलिस के बीच झड़प भी हुयी। जिसके बाद पुलिस ने 9 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया। हड़ताल समर्थक नेता समीर राय ने कहा कि वह लोग जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बल का प्रयोग कर उन लोगों को वहां से हटा दिया तथा 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार लोगों की जल्द रिहाई की मांग भी संयुक्त मोर्चा की ओर से उठायी गयी है। इधर पश्चिम मिदनापुर जिले में मिदनापुर कॉलेज के सामने भी इस हड़ताल को लेकर एआईडीएसओ कर्मियों के साथ तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर झगड़ा और धक्का मुक्की हुई। इस दौरान 2 लोग घायल हो गए। घटना के बारे में खबर मिलने के बाद मिदनापुर कोतवाली थाने से भारी संख्या में पुलिस कर्मी वहां पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित किया। एआईडीएसओ के नेताओं का आरोप है कि हड़ताल को विफल करने के लिए टीएमसी के कर्मी बाहरी लोगों के साथ यहां आए तथा उन लोगों पर हमला भी किया। इधर पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के ट्रैफिक में स्थित एसडीओ कार्यालय के सामने भी सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगियों की ओर से डीए की मांग को लेकर हड़ताल और प्रदर्शन किया गया। जबकि पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत महिषादल समेत कई स्कूलों में हड़ताल के दौरान काफी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित भी रहे। सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जिले भर में स्थित राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में इस दिन सामान्य कामकाज पर असर भी पड़ा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर