
कोलकता : शनिवार सुबह से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। इससे वीकेंड पर पूजा बाजार पर पानी फिर सकता हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऐसा पूर्वानुमान दिया। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के जिलों में शनिवार से बारिश होने की संभावना है। हालांकि रविवार से बारिश की रफ्तार बढ़ सकती है। कोलकाता शहर में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, द. 24 परगना, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। हवाएं भी चल सकती हैं।