10 से 15 लाख रुपये लेकर प्राइमरी शिक्षक की नौकरी दिलाता था! कौन है यह बागदा का चंदन?

चंदन के अलावा और भी कई एजेंट करते थे काम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक पूर्व सीबीआई अधिकारी ने उसका परिचय सत्य रंजन के रूप में दिया था। धीरे-धीरे उसका असली नाम सामने आया। आखिरकार एसएससी घोटाले में सीबीआई ने चंदन मंडल उर्फ रंजन को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ युवाओं से लाखों रुपये लेकर उन्हें नौकरी दिलाने का आरोप लगा था। वह न पार्टी का कोई नेता था और न ही समर्थक, तब आखिर कौन था यह चंदन मंडल। किसके प्रभाव की मदद से उसने इतने लोगों को नौकरी दिलायी थी? इसे लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। इलाके में खोजबीन करने पर पता चला कि चंदन को बागदा के अलावा उत्तर 24 परगना के भी कई लोग जानते हैं। शुक्रवार को निजाम पैलेस में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
क्या करता था चंदन?
चंदन अपने गांव के प्राथमिक स्कूल में पैराटीचर की नौकरी करता था। उत्तर 24 परगना के बागदा गांव में उसका दो मंजिला मकान है। स्थानीय लोगों के अनुसार चंदन सक्रिय राजनीति नहीं करता था। उसके दो मंजिला मकान के बाहर एक समय लोगों की लम्बी कतार लगी रहती थी। आरोप लगने के बाद चंदन कई दिनों तक फरार था। उसके घर के गेट पर ताला लगा हुआ था। चंदन तृणमूल कर्मी नहीं था लेकिन इसके बावजूद उसे तृणमूल के नेता पहचानते थे। कुछ लोगों के अनुसार कई तृणमूल नेता चंदन के घर आते-जाते थे। हालांकि कोलकाता का कोई भी नेता उसके घर नहीं जाता था। स्थानीय तृणमूल नेताओं के अनुसार चंदन एक समय माकपा समर्थक था।
खाली उत्तर पुस्त‌िका जमा करने पर मिलती थी नौकरी, 10 से 15 लाख तक लगती थी बोली
सिर्फ उपेन विश्वास नहीं बल्क‌ि स्थानीय लोग भी कहते थे कि रुपये लेकर चंदन सभी को नौकरी दिलाता था। और नौकरी नहीं दिला पाने पर वह लोगों के रुपये लौटा देता था। चंदन ने जिन लोगों को नौकरी दिलायी थी उनमें से कई लोगों की नौकरी अदालत के आदेश के बाद चली गयी है। उसने लोगों को प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और हाई स्कूल में नौकरी दिलायी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार 10 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक नौकरी के लिए बोली लगती थी। आरोप है कि रंजन साफ तौर पर रुपये देने वाले लोगों को कहता था कि उन्हें परीक्षा में उत्तर पुस्त‌िका खाली छोड़कर आना होगा। उस पर सिर्फ नाम और रोल नंबर लिखकर आना होगा। अब चंदन के जरिए अभियुक्तों तक सीबीआई पहुंचने की कोशिश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर