
अदालत में देरी से पहुंचने पर दोनों नेताओं पर भड़के थे जज
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नारदा मामले में मंगलवार को कोलकाता की विशेष ईडी अदालत में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम और विधायक मदन मित्रा को हाजिर होने का निर्देश था। मंगलवार को दोनों ही नेता थोड़ी देर से अदालत में पहुंचे। इस बीच न्यायाधीश पहुंच गए थे, इसलिए ईडी की विशेष अदालत के न्यायाधीश शुभेंदु साहा ने मंत्री फिरहाद हकीम और मदन मित्रा को जोरदार फटकार लगायी। न्यायाधीश ने कहा कि क्या आपलोग वीआईपी हो गए हैं? आप लोगों के लिए क्या मुझे अदालत में बैठे रहना होगा? कमरहट्टी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा न्यायाधीश द्वारा डांटे जाने के बाद अदालत से बाहर आए और कहा कि उनकी यात्रा के दौरान एसएसकेएम अस्पताल के पास सड़क पर ट्रैफिक जाम था। ऐसे में उन्हें दूसरे रास्ते से आना पड़ा। यही वजह है कि देर हुई है। उन्होंने कहा कि देर से आने पर वे लज्जित हैं हालांकि फिरहाद हकीम ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। गौरतलब है कि सीबीआई ने 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद नारदा मामले में फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखोपाध्याय, मदन मित्रा और शोभन चट्टोपाध्याय को गिरफ्तार किया था। संबंधित मामले की मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इत्तेफाक से मदन मित्रा और फिरहाद हकीम के साथ शोभन चटर्जी भी कोर्ट में पेश होने आए। शोभन चटर्जी समय पर ही अदालत में पहुंच गए थे। बाहर आने पर शोभन ने कहा कि वह समय पर अदालत पहुंचे थे और पहले बेंच पर बैठे थे।