
बारासात : उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को घर में आग लगने से 78 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना हसनाबाद थाना क्षेत्र के मुक्तचक भवानीपुर में हुई। उन्होंने कहा कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई, जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बचाया और उसे पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।