
बारासात : पारिवारिक अशांति से त्रस्त मिजानुर मंडल ने शुक्रवार को अपनी पत्नी के दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। यह घटना बारासात अंचल के देगंगा थाना अंतर्गत गोखरापाड़ा इलाके में घटी। बताया गया है कि शुक्रवार को जब उसकी पत्नी काम में चली गयी तभी उसने ऐसा कदम उठा लिया। शाम को घर लौटने पर पत्नी से उसे फंदे से झूलते पाया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लिए लोग वहां जुटे और उन्होंने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने अपनी ओर से अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।