बंगाल में तैयार होगा ग्रीन क्रैकर टेस्टिंग सेंटर : मानस भुइयां

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : ग्रीन पटाखे तैयार करने के लिये दमकल विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लाइसेंस नहीं देने का गलत संदेश भेजा जा रहा है। इसे लेकर राज्य के मंत्री डॉ. मानस रंजन भुइयां ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दमकल विभाग किसी तरह का लाइसेंस नहीं देता है, केवल नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे सकता है। शुक्रवार को साल्टलेक के परिवेश भवन में मंत्री मानस भुइयां ने यह बात कही। इस दौरान राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘ दमकल विभाग नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे सकता है, लेकिन लाइसेंस देने का अधिकार विभाग के पास नहीं है।’ मानस भुइयां ने कहा कि केंद्रीय संस्था नीरी की ओर से बताया गया कि इस राज्य में ही ग्रीन पटाखों का टेस्टिंग सेंटर तैयार होगा। ऐसे में अब और शिवकाशी में जाकर टेस्टिंग नहीं करना होगा। इसी राज्य में पटाखों की टेस्टिंग की जा सकेगी। इन पटाखों की आवाज 90 डेसिबल के अंदर होगी। इसके अलावा ग्रीन पटाखे तैयार करने में कोई बाल श्रमिक शामिल ना हो, इस विषय पर भी पटाखों के कारीगरों के साथ बातचीत की जा रही है।

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Bally Bridge: बाली ब्रिज से युवक ने नदी में लगा दी छलांग

हावड़ा: जिले के बाली ब्रिज से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। यह घटना बुधवार(24 अप्रैल) सुबह की है। युवक की पहचान अजीत आगे पढ़ें »

ऊपर