यूनिट एरिया असेसमेंट में शामिल करने के लिए 350 हेरिटेज इमारतों का होगा ग्रेडेशन

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में स्थित हेरिटेज इमारतों को संपत्ति कर भुगतान के दायरे में लाने के बाद कोलकाता नगर निगम ने शहर की 350 हेरिटेज इमारतों का ग्रेडेशन करने का निर्णय लिया है। इस बाबत निगम ने पश्चिम बंगाल हेरिटेज कमिशन को आवेदन भेजा है। बुधवार को कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में मेयर परिषद की बैठक के दौरान प्रस्ताव पेश किया गया। हेरिटेज मामलों के मेयर परिषद सदस्य स्वप्न समाद्दार ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। अब कोलकाता नगर निगम की हेरिटेज संरक्षण कमेटी के सदस्य और हेरिटेज कमिशन के अधिकारी उन सभी हेरिटेज इमारतों का दौरा करेंगे जिनका ग्रेडेशन नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान सभी इमारतों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके तहत इमारतों को ग्रेड 1, ग्रेड 2ए, 2बी और ग्रेड 3 की सूची में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले महीने केएमसी ने संपत्ति कर के भुगतान के लिए लागू किए गए यूएए के मल्टीप्लिकेटिव फैक्टर में संशोधन करते हुए हेरिटेज बिल्डिंग को शामिल करने का निर्णय लिया है। हालांकि निगम केवल उन्हीं हेरिटेज बिल्डिंग से कर वसूलेगा जो ग्रेड 1 की सूची में शामिल हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

न्यू मार्केट में 48 लाख की ठगी के मामले में एक गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर में एक दवा दुकान की 48 लाख की दवा बिक्री कर ठगी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया आगे पढ़ें »

ऊपर