‘राज्य राजनीति के बारे कुछ भी नहीं जानते हैं राज्यपाल’

कोलकाता : सीवी आनंद बोस बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। कुछ ऐसा ही लिखा है तृणमूल के मुखपत्र जागो बांग्ला में। अब तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने भी राज्यपाल के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने दावा किया कि राज्यपाल अ-आ-क-ख सीख रहे हैं। लेकिन उन्हें राज्य की राजनीति के बारे में कुछ भी समझ नहीं है।
इस दिन तृणमूल के मुखपत्र में वर्तमान राज्यपाल (सीवी आनंद बोस) की कठोर भाषा में आलोचना की गई। इसमें लिखा है, ‘राज्यपाल एक तरफा बीजेपी की बात सुनकर बयान दे रहे हैं’, ‘यह याद रखना चाहिए कि राज्यपाल बीजेपी के कैडर में थे।’ इस बार मदन की आवाज़ में लगभग वही सुर है। कमरहट्टी के तृणमूल विधायक ने कहा कि राज्यपाल बंगाली शिक्षक रख कर अ-आ-क-ख सीख रहे हैं। बहुत अच्छी बात है। लेकिन राज्यपाल को सीएटी कैट, बीएटी बैट होता है इसकी जानकारी नहीं है। यानी वे राज्य राजनीति के बारे में कुछ भी नहीं समझते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

ममता और कुमारस्वामी की हुई बैठक, अभिषेक भी रहे मौजूद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कालीघाट में मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस के आगे पढ़ें »

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

ऊपर