
राज्यपाल को हटाने की मांग दोहरायी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जैन हवाला कांड में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी द्वारा लगाये आरोपों को जिस तरह बेबुनियाद बताया है उस पर तीखा प्रहार करते हुए मंगलवार को तृणमूल सांसद सुखेन्दु शेखर रॉय ने कुछ दस्तोवेज पेश किये जिनमें धनखड़ के नाम का उल्लेख है। सांसद ने सवाल किया है कि आखिर यहां धनखड़ जी का नाम क्यों लिखा है। इसका जवाब दिया जाएं। इतना ही नहीं सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि राज्यपाल फिल्म शोले के सूरमा भोपाली से कम नहीं है।
इधर मंत्री ब्रात्य बसु ने राज्यपाल को हटाने की मांग दोहरायी और कहा कि राज्यपाल को जो भी बात करनी हो वह मुख्यमंत्री से सीधे कर सकते है। इस तरह सबके सामने तमाशा बनाने की जरूरत ही नहीं है।