पटरी पर लाैटने लगे हैं राज्यपाल : शुभेंदु

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शनिवार को राजभवन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ लगभग 2 घण्टे तक बैठक के बाद राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंदा बोस ने राज्य में हिंसा को लेकर जो बयान दिया, उसे लेकर राजनीति गरमा गयी है। इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल अब पटरी पर लौटने लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘सुकांत मजूमदार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं। राजभवन के दरवाजे बंद तो नहीं होते हैं, फिर वह राजभवन क्यों नहीं जा सकते। नि​श्चित तौर पर जा सकते हैं।’शनिवार की शाम मुर्शिदाबाद में सभा के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने राजभवन में नियुक्त आईएएस अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक व्यक्ति सांवैधानिक पद पर हैं, उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा। जितनी बार मैंने उनके संपर्क में कहा है, तो केवल यही कहा है कि उनकी सचिव उन्हें गलत समझा रही हैं।’ राज्यपाल के मुद्दे पर शुभेंदु ने कहा, ‘राज्यपाल अच्छे व शिक्षित व्यक्ति हैं। वह पटरी पर लौट आयें, सटीक रास्ते पर लौट आयें। गोपाल कृष्ण गांधी व जगदीप धनखड़ के दिखाये गये रास्ते पर संविधान के रक्षक के तौर पर वह काम करें। मेरा विश्वास है कि वह पटरी पर लौटने लगे हैं। गत शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। वह धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगे हैं, यह हम सबके लिए अच्छा है।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर