पटरी पर लाैटने लगे हैं राज्यपाल : शुभेंदु

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शनिवार को राजभवन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ लगभग 2 घण्टे तक बैठक के बाद राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंदा बोस ने राज्य में हिंसा को लेकर जो बयान दिया, उसे लेकर राजनीति गरमा गयी है। इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल अब पटरी पर लौटने लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘सुकांत मजूमदार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं। राजभवन के दरवाजे बंद तो नहीं होते हैं, फिर वह राजभवन क्यों नहीं जा सकते। नि​श्चित तौर पर जा सकते हैं।’शनिवार की शाम मुर्शिदाबाद में सभा के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने राजभवन में नियुक्त आईएएस अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक व्यक्ति सांवैधानिक पद पर हैं, उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा। जितनी बार मैंने उनके संपर्क में कहा है, तो केवल यही कहा है कि उनकी सचिव उन्हें गलत समझा रही हैं।’ राज्यपाल के मुद्दे पर शुभेंदु ने कहा, ‘राज्यपाल अच्छे व शिक्षित व्यक्ति हैं। वह पटरी पर लौट आयें, सटीक रास्ते पर लौट आयें। गोपाल कृष्ण गांधी व जगदीप धनखड़ के दिखाये गये रास्ते पर संविधान के रक्षक के तौर पर वह काम करें। मेरा विश्वास है कि वह पटरी पर लौटने लगे हैं। गत शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। वह धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगे हैं, यह हम सबके लिए अच्छा है।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

जितेंद्र तिवारी को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

अपहरण का आरोप : राज्य सरकार से मांगा दो सप्ताह के अंदर जवाब सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आगे पढ़ें »

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

ऊपर