
कोलकाताः राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह पत्नी के साथ दक्षिणेश्वर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उनके पहुंचने के पहले मंदिर परिसर को विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। विशेष पुलिस बल तैनात किए गए हैं। राज्यपाल दिल्ली गये थे और दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आज शाम राज्यपाल मदर हाउस जाएंगे और मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि देंगे। राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल परिक्रमा की शुरुआत दक्षिणेश्वर मंदिर से की है। राज्यपाल ने कहा कि यह यात्रा स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने और एकता का संदेश देने के लिए शुरू की गई है।