
कोलकाताः 72 वर्षीय राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अंग्रेजी, मलयालम और हिंदी में 40 पुस्तकें प्रकाशित की हैं और उन्होंने हाल ही में बांग्ला में भी पहले बांग्ला में एक किताब लिखने की इच्छा व्यक्त की थी। अब उन्होंने बांग्ला सीखने की इच्छा जाहिर की है। आपको बताते चलें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के दिन राजभवन में पूजा का आयोजन किया जा रहा है। सरस्वती पूजा के दिन स्लेट और चाक से वह बांग्ला भाषा सीखने की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा है।