दुआरे सरकार : कर सकेंगे जमीन का पट्टा और बिजली कनेक्शन का आवेदन

बि​जली बिल पर सशर्त छूट का भी आवेदन होगा मंजूर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पहली नवंबर से शुरू होने जा रहे दुआरे सरकार कार्यक्रम में इस बार दो नयी परिसेवाएं सुलभ होंगी। जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, वह जमीन के लिए यहां पट्टा के आवेदन कर करेंगे। इसी तरह पश्चिम बंग राज्य बिजली विभाग की ओर से भी नये कनेक्शन के लिए दुआरे सरकार में आवेदन मंजूर किया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे। अब ऐसा नहीं होगा, दुुआरे सरकार में ही आवेदन देने के बाद सहजता से बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा। इतना ही नहीं बिजली बिल की राशि माफ करने के लिए लोग अब यहां आवेदन कर सकेंगे, उन्हें सर्शत बिजली बिल में छूट कैसे और कितनी देनी है यह प्रक्रिया भी दुआरे सरकार में ही पूरी की जाएगी।
1 नवंबर से शुरू होने जा रहा दुआरे सरकार 30 नवंबर तक चलेगा जिसमें समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए लोग आवेदन कर सकेंगे। मालूम हो कि 2021 में दुआरे सरकार सत्ता पक्ष के लिए फायदेमंद साबित हुआ था। अब पंचायत चुनाव से पहले दो नयी परिसेवाओं को चालू करने की योजना निश्चित तौर पर ममता सरकार को फायदा पहुंचायेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

भाजपा से बदला लेंगे: नक्सलियों की बड़ी धमकी

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के शुरू होने के 3 दिन पहले 16 अप्रैल को कांकेर में हुए एनकाउंटर के बाद अब नक्सल संगठन ने भाजपा आगे पढ़ें »

अब दूरदर्शन का लोगो भी हुआ भगवा, लोग बोले….

नई दिल्‍ली : भारत सरकार की प्रसार भारती सेवाओं में दूरदर्शन डीडी न्यूज चैनल ने अपना लोगो लाल से भगवा कर लिया है।इसको लेकर पूरे देश आगे पढ़ें »

ऊपर